Mayank Agarwal out for 12 run, Shakib Al Hasan strikes his first wicket. Mayank agarwal was looking to hit boundaries on a flighted delivery of shakib al hasan. but, the connection between ball and bat was'nt good. Manish pandey takes an amazing catch.
मयंक अग्रवाल को शाकिब अल हसन ने आउट किया. मयंक अग्रवाल महज 12 रन बनाकर शाकिब के शिकार बने. शाकिब की एक फ्लाइट गेंद को मयंक मैदान के बाहर भेजना चाहते थे. इसलिए उन्होंने उठकार शॉट खेला, मगर गेंद बल्ले पर सही तरीके से बैठ नहीं पाया. जिसके बाद मनीष पांडे ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की.